भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री पर रासुका, रीवा जेल भेजा

उज्जैन में बेगमबाग फोरलेन [महाकाल मंदिर के एक पहुंच मार्ग] पर छह दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन पर सियासत गरमा गई है। मंगलवार को श्री महाकालेश्वर भक्तगण संघषर्ष समिति ने धरने का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री योगेश सांगते ने मीडिया के समक्ष प्रशासन को खुली चुनौती दी थी कि अगर धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करवाया गया तो वे स़़डकों पर उतरेंगे और खुद धरना देने वालों को हटाएंगे। इस पर बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने सांगते पर रासुका की कार्रवाई कर दी। पुलिस ने सांगते को गिरफ्तार कर रीवा जेल भेज दिया है।