मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि पार्टी इस पर मूकदर्शक बनकर नहीं बैठी रहेगी। बता दें कि महाकाल मंदिर जाने वालों में मार्गो में से एक मार्ग बेगमबाग फोरलेन भी है। छह दिनों से यहां सीएए के विरोध में एक वर्ग विशेष द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रशासन धारा 144 लागू होने के बाद भी इन्हें नहीं हटा रहा। महाशिवरात्रि और वसंत पंचमी पर्व करीब है। ब़़डी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में प्रशासन को सुविधा के लिए धरना प्रदर्शन बंद करवाना चाहिए। संघर्ष समिति ने मंगलवार को एक ज्ञापन एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी को दिया था।
राकेश सिंह ने कहा- भाजपा मूकदर्शक बनकर नहीं बैठेगी