उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को एक मकान पर छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हथियार और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किये गये । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिणी खालापार में एक मकान में अवैध शस्त्र बनाये जा रहे है। इस पर पुलिस ने अखलाक के मकान पर छापा मारकर हथियार बना रहे उसके पुत्र कंवर को गिरफ्तार किया। मौके से दो पिस्टल 32 बोर,सात तमंचे 12 बोर, एक तमंचा 315 और बड़ी संख्या में अर्धनिर्मित हथियार और उनके बनाने की सामग्री और उपकरणों के अलावा कारतूस और 10 सीसी बम बरामद किये गये। बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया। उन्होंने हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश करने वाले पुलिस दल को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश